इस एक मंत्र के जाप से आपको मिल सकता है कुबेर का खजाना

0
288

धर्म डेस्क। अगर आप चाहते हैं की आपको भगवान कुबेर की कृपा प्राप्त हो और आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं हो तो आप रावण संहिता में दिए गए मंत्र का जाप करें। इस मंत्र का जाप शुद्ध होकर पूरी श्रद्धा से करना चाहिए। अगर आपके अंदर छल, कपट, क्रोध जैसे दुगुर्ण हैं तो उनका त्याग कर दें क्योंकि इन दुगुर्णाें के होने से ये मंत्र कारगर सिद्ध नहीं होता है। अतः बालक के समाना निश्छल मन लेकर इस मंत्र का जाप करें आपको कुबेर की संपत्ति प्राप्त होगी।

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवाणाय, धन धन्याधिपतये।
धन धान्य समृद्धि मे देहि दापय स्वाहा ।।

इस मंत्र का जप करते वक्त धन लक्ष्मी कौड़ी को अपने पास अवश्य रखें, इस मंत्र का नियमित रूप से तीन माह तक जाप करें और तीन माह के जाप के बाद धन लक्ष्मी कौड़ी को अपने तिजोरी मे रख दें।

(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here