जमीन का अधिकार देकर गरीब को बनाया आर्थिक रूप से सशक्त : टाक

0
87

जयपुर/डूंगरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से भारत के 10 राज्यों तथा दो केंद्र शासित प्रदेशों के 51411 राजस्व ग्रामों में कुल 58 लाख पटटे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कर लाभान्वित किया। इस दौरान उन्होंने योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से संवाद भी किया। डूंगरपुर जिले का जिलास्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सागवाड़ा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यादे माटी कला बोर्ड राजस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक व राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया थे। इस मौके पर प्रहलाद राय टाक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रथम कार्यकाल से ही गांव को विकास का केंद्र बिंदु मानकर महिलाओं के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी।

उन्होंने उज्जवला योजना, जन धन योजना, लखपति दीदी जैसी योजनाओं से महिलाओं को सशक्त बनाया है। इससे महिलाओं में आत्मनिर्भरता भी बढी है और आज स्वामित्व योजना के माध्यम से गरीब एवं वंचित व्यक्ति को भी उसकी जमीन का अधिकार देकर उसे आर्थिक रूप से सशक्त बनाया गया है।

उन्होंने इस योजना हेतु प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि विधायक सागवाड़ा शंकरलाल डेचा, जिला प्रमुख सूर्या अहारी, प्रधान सागवाड़ा ईश्वर सरपोटा, उप प्रधान नरेश पाटीदार मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से पटटे एवं प्रॉपर्टी पार्सल वितरण किया गया।

डूंगरपुर जिले के कुल 11478 लाभार्थियों को स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे-प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कर लाभान्वित किया गया। अतिथियों ने स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश धाकड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया, विकास अधिकारी सागवाड़ा भारत कलाल भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here