महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए चौबीस घंटे सेवा केंद्र खोलकर उनकी यात्रा को सुगम बनाया

0
360

जयपुर/ अजमेर। महाकुंभ मेला 2025 में जहां लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने निकले हैं, वहीं बजाज ने चौबीस घंटे सेवा केंद्र की सुविधा के साथ उनकी यात्रा को आरामदायक बना दिया। पवित्र मौनी अमावस्या के दिन से, बजाज ने थके हुए श्रद्धालुओं को मुफ्त गर्म पानी की थैलियां दीं। जिससे उन्हें कड़ाके की ठंड में जरूरी गर्माहट और आराम मिला। लगभग एक लाख से ज्यादा भक्तों को यह सेवा देकर बजाज ने हर यात्रा में एक भरोसेमंद साथी होने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

इस पहल में आकर्षण का केंद्र था, बजाज पेंटाकल डिजी वॉटर हीटर, जो निरंतर गर्म पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करता है। हर परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन और मजबूती के साथ बना यह गीजर, बजाज के भरोसेमंद होने के वादे को पूरा करता है।

बजाज भारतीय घरों के लिए पीढ़ियों से भरोसेमंद साथी रहा है, जो ऐसे उपकरण बनाता है जो रोज़ाना की जिंदगी को सुखद बनाते हैं। भारतीय घर की हर जरूरत को पूरा करने के लिए बजाज के भरोसेमंद वॉटर हीटर, शक्तिशाली मिक्सर ग्राइंडर और किफायती पंखा आदि सभी टिकाऊ उत्पाद शानदार कीमत पर उपलब्ध हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here