झूठ बोलकर जयपुर की युवती को कोटा लेकर जाकर रेप

0
312
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में एक युवती से कोटा में रेप का मामला सामने आया है। परिचित युवक उसे झूठ बोलकर धोखे से अपने साथ ले गया था। होटल में रुकने के दौरान जबरन उसके साथ रेप किया। पीड़ित युवती ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच थानाधिकारी गांधी नगर को सौंपी गई है।

पुलिस ने बताया कि गांधी नगर की रहने वाली युवती ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों में दोस्ती होने पर मिलना-जुलना शुरू हो गया। आरोप है कि उससे मिलने के बहाने आरोपी परिचित जयपुर आया। घर के पास मिलने पर बातचीत के दौरान उसे अपनी मौसी से मिलने की कहा।

झूठ बोलकर धोखे से आरोपी परिचित उसे अपने साथ कोटा ले गया। कोटा में परिचित के होटल में कमरा लेकर रुका। होटल में रुकने के दौरान आरोपी ने अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। गांधी नगर थाने में पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।

ऑनलाइन क्लास में घुसपैठ, दो युवकों ने किए अश्लील इशारे

करधनी थाना क्षेत्र में एक ऑनलाइन स्कूल क्लास के दौरान शर्मनाक वाकया सामने आया है। निजी स्कूल की एक जूम मीटिंग में दो अज्ञात युवकों ने घुसपैठ कर छात्राओं के सामने अश्लील इशारे किए और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। घटना के बाद अभिभावकों और स्कूल प्रशासन में आक्रोश फैल गया। पीड़ित छात्राओं के परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार मामला 27 जून का है। करधनी क्षेत्र के निजी स्कूल में एक ऑनलाइन कक्षा का आयोजन किया गया था, जिसकी लिंक स्कूल द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की गई थी।

दोपहर करीब 12.10 बजे क्लास के दौरान दो अज्ञात युवक जिनकी आईडी रवि और अजय मिश्रा के नाम से थी, दोनों युवकों ने मीटिंग में प्रवेश किया और छात्राओं के नाम लेकर गाली.गलौच, अभद्र भाषा का प्रयोग और अश्लील गाने एवं वीडिया शुरू कर दिए। यही नहीं, आरोप है कि वे नग्न अवस्था में अश्लील इशारे कर खुद को कैमरे पर दिखा रहे थे।

इस घटना से आहत होकर कुछ छात्राओं के साथ चंद्र प्रकाश, रितेश कुमार और राजकुमार परिजनों को लेकर करधनी थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई तो पुलिस वाले भी हैरान रह गए। बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपियों को जल्द काबू करने का भरोसा दिलाया है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के लिए जूम मीटिंग की रिकॉर्डिंग, मीटिंग आईडी, आईपी ऐड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। साइबर सेल की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here