जयपुर। संस्कृति युवा संस्थान की ओर से आयोजित 31वें राजस्थान गौरव समारोह में रविवार को एनएवी इंडिया के एमडी सीए अनिल अग्रवाल को राजस्थान गौरव सम्मान से नवाजा गया।
जयपुर के एक पांच सितारा होटल में आयोजित समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे ने अग्रवाल को यह सम्मान दिया। गौरतलब है कि जयपुर से शुरू हुई एनएवी आज देश की नामी आईटी कंपनियों में अपना विशिष्ट स्थान रखती है एवं एम्पलाई सेटिस्फेक्शन के मामले में देश में सातवें स्थान पर है।
जयपुर बेस्ड इस आईटी कम्पनी में आज 3500 के करीब प्रोफेशनल है, एवं यह प्रदेश के युवाओं की बड़े पैमाने पर जॉब उपलब्ध करवा रही है। सीए अनिल अग्रवाल ने अवार्ड पर खुशी जाहिर करते हुए इसे पूरे संस्थान के लिए गौरव बताया।