जयपुर। बिहार समाज संगठन की ओर से गुरुवार को वैशाली नगर स्थित बजरी मंडी रोड होटल रितु पैलेस पर बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता समाज के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने किया । जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से दोपहर 2 बजे से करीब 4 बजे तक आयोजन हुआ ।
जिसमें मंत्रिमंडल का विस्तार इस प्रकार रहा सुशील कुमार सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, अरविंद ओझा प्रदेश सचिव,शशि शंकर झा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,संजीव मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, चंदन रावत जयपुर जिला शहर उपाध्यक्ष, बजरंगी झा जयपुर पश्चिम जिला अध्यक्ष को मनोनीत किया गया । सभी मंत्रिमंडल को शपथ दिलाई गई।
जिसमें सभी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने एक शूर कहा कि हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वादा किया है । उपस्थित सभी सदस्यों को समाज के प्रदेश महामंत्री ने धन्यवाद दिया। बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।




















