जयपुर। आर्ट ऑफ़ लिविंग जयपुर की ओर से कल शाम सी-स्कीम स्थित द रोप एंड रोस्ट की मेजबानी में विशेष कैफ़े सत्संग आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जयपुर के प्रसिद्ध डॉ. सौरभ शेखावत और उनकी टीम ने किया। कैफ़े सत्संग उनकी एक रचनात्मक और सुंदर पहल है, जिसमें आध्यात्म, लाइव संगीत, भजन और ध्यान को कैफ़े जैसे सहज, अनौपचारिक और युवा-हितैषी माहौल में प्रस्तुत किया जाता है। यह अनोखा फ़ॉर्मेट पिछले कुछ महीनों में जयपुर के युवाओं के बीच अत्यंत लोकप्रिय हुआ है।
कैफ़े के मालिक लवली जैन और अदिति धागा ने बताया कि कैफ़े सत्संग से युवाओं में शांति, सकारात्मकता और सामुदायिक जुड़ाव का सुंदर वातावरण बनता है, और हम ऐसे आयोजनों की मेजबानी करते हुए स्वयं को धन्य महसूस करते हैं।
इस आयोजन में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय सहभागिता की। सभी आयु वर्ग के युवाओं ने संगीत, शांति और आध्यात्मिक आनंद से भरा यह अनूठा माहौल अनुभव किया।
कैफ़े सत्संग की पहचान आज संगीत, आध्यात्म और समुदाय के एक सुंदर संगम के रूप में बन चुकी है। हाल ही में वैषाली नगर और शहर के अन्य क्षेत्रों में हुए डांडिया स्पेशल कैफ़े सत्संग और कैफ़े कंसर्ट सत्संग को भी शहरवासियों की तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों में ही डॉ. सौरभ शेखावत Been There, Tea Tradition और Akukuu जैसे 20 से अधिक नामी कैफ़े में सत्संग कर चुके हैं, जिनमें हजारों युवा शामिल हुए हैं। सोशल मीडिया पर इन आयोजनों की झलकियाँ लगातार साझा की जाती हैं, जिसे देखकर और भी लोग जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
आर्ट ऑफ़ लिविंग की टीम ने बताया कि आने वाले समय में भी कई बड़े आयोजन प्रस्तावित हैं। विशेष रूप से 21 दिसंबर—विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।




















