कैलेंडर पंचांगों का संतो द्वारा हुआ विमोचन

0
64
Calendar almanacs released by saints
Calendar almanacs released by saints

जयपुर। श्री अमरापुर स्थान, जयपुर, चैत्र मेला- 1 अप्रैल से 5 , अप्रैल राजस्थान के प्रसिद्ध “किशोर जंत्री पंचाग” ज्योतिष कालदर्शक, लाला राम नारायण आदि 2026 में प्रकाशित होने वाले कैलेंडर पंचांगों प्रकाशित होने पर संतो द्वारा पंचाग निर्माता, प्रकाशको ज्योतिषाचार्यों का बहुत बहुत साधुवाद आभार व्यक्त किया गया। आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज* एक सिद्ध संत महापुरुष हुए है, उनके द्वारा मीरा, सूरदास, रसखान, कबीर, गुरु नानक, आदि संतो के सदृष्य अनेक आध्यात्मिक वाणी की रचना की गई।

जयपुर में श्री अमरापुर स्थान उनका प्रसिद्ध आस्था भक्ति का केंद्र बना हुआ है। यहां उनका पवित्र श्री मंदिर समाधि स्थल भी बना हुआ है। संत महात्माओं कवियों द्वारा गुरूदेव सदगुरु टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित आध्यात्मिक वाणी दोहे पद छंद भजन आदि का वाचन गायन होता रहता है । हरिद्वार रामेश्वर धाम, उज्जैन में सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के नाम बड़े विशाल घाट बने हुए है। ऐसे “सिद्ध संत महापुरुष” की 19 जुलाई 2026 जन्म जयंती अनेक कैलेंडर पंचांगों में प्रकाशित होने पर संत महात्मा अभिभूत है, संतो ने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here