हिन्दू नव वर्ष संवत 2082 के कैलेंडर का हुआ विमोचन

0
295
Calendar of Hindu New Year Samvat 2082 released
Calendar of Hindu New Year Samvat 2082 released

जयपुर। हंसा तिथि निर्णय कालदर्शक हिन्दू नववर्ष आधारित तिथि पत्रक विक्रमी संवत् -2082 का 2025/2026 का विमोचन जयपुर हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव, जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल और वार्ड 71 के पार्षद अरविंद मेठी की ओर से किया गया।

कालदर्शक के निर्माण कर्ता अखिल भारतीय प्राच्य ज्योतिष शोध संस्था के रवि शर्मा के अनुसार इस कैलेंडर में हिन्दू चैत्र मास से लेकर सभी मासों का वर्णन,तिथियों का वर्णन,बहुत सरल माध्यम से देखा है। सभी इस तिथि पत्रक से रोज की तिथियां, पर्व त्योहार आदि घर में आसानी से देख सकते हैं।

जनता चैत्रादि महीनों के महत्व को समझते हुए इस कालदर्शक को पुनः अंगीकार करेगी। इस तिथि आधारित कैलेंडर के कैलेंडर प्रकाशक विनोद नाटाणी के अनुसार भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की परंपराओं से जुड़ा एक अमूल्य प्रतीक है। यह पंचांग न केवल तिथियों का लेखा-जोखा है, बल्कि हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का सजीव दर्पण है।

इस पंचांग के माध्यम से आप सनातन धर्म के पर्वों, विशेष अवसरों और दिन-प्रतिदिन की तिथियों का सटीक बोध प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री गोविंद नाटाणी, अंकित नाटाणी, ताराचंद नाटाणी सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here