अभियान सुरक्षा मान सम्मान: आमजन एवं महिलाओं- बालिकाओं को किया जागरूक

आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों की पालना करवाने एवं महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्ध पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे

0
341
Campaign Suraksha Maan Samman: General public and women and girls made aware

जयपुर। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर यातायात नियमों की पालना करवाने एवं महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति संकल्पबद्ध पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान सुरक्षा मान सम्मान चला कर जागरूक किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रीति चन्द्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत यातायात नियमों की पालना एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के चौमू पुलिया, रेलवे स्टेशन सिंधी कैंप एवं विभिन्न चौराहों, तिराहों पर यातायात एवं महिला सुरक्षा जन-जागरूकता के लिये यातायात पुलिस एवं निर्भया स्क्वॉड द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित प्ले-कार्ड, बैनर के माध्यम से आमजन व महिलाओं-बालिकाओं को महिला सुरक्षा,सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रीति चन्द्रा ने बताया कि अभियान के तहत यातायात पुलिस व निर्भया स्क्वॉड द्वारा चौमू पुलिया, रेलवे स्टेशन, सिन्धी कैंप एवं विभिन्न चौराहों,तिराहों पर प्रोग्राम के माध्यम से पम्पलेट वितरण करते हुये पोस्टर,बैनर द्वारा ऑटो चालक, ई रिक्शा चालकों, मैजिक वाहन चालकों को महिला सुरक्षा व यातायात नियमों की पालना करने एवं यातायात के सुगम संचालन के बारे में लगभग 800 लोगों को जागरूक किया।

इसके साथ प्रोग्राम का सुपरविजन कर रही सहायक पुलिस आयुक्त, नतिशा जाखड़ के नेतृत्व में अभियान के तहत निर्भया स्क्वॉड की सादा वस्त्र टीम व यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न कॉलोनी, गली व पार्क में मोहल्ला मिटिंगों का आयोजन कर लगभग 350 लोगों को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here