एसआई भर्ती रद्द करवाना हमारी प्राथमिकता, मेहनतकश युवाओं के हित में मजबूती से खड़े रहेंगे: हनुमान बेनीवाल

0
343
Cancellation of SI recruitment is our priority
Cancellation of SI recruitment is our priority

जयपुर। जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित उनके समर्थकों व भर्ती से जुड़े युवाओं का धरना लगातार दसवें दिन भी जारी रहा। धरने में सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची। जहां बेनीवाल ने कहा प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के हित में मातृशक्ति भी मैदान में है। उन्होंने कहा सरकार ने समय पर इस भर्ती को रद्द नहीं किया तो आंदोलन का स्वरूप बड़ा किया जाएगा।

राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2021 के मामले को लेकर माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सरकार को दी गई आखिरी चेतावनी से जुड़े मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोर्ट द्वारा 15 मई तक सरकार को इस मामले में निर्णय लेने की चेतावनी देने से यह स्पष्ट हो गया कि राजस्थान की सरकार इस भर्ती को लेकर केवल न्यायालय का समय जाया कर रही है क्योंकि जब एसओजी,पुलिस मुख्यालय,मंत्रिमंडलीय उप -समिति तथा सरकार के आज इस भर्ती को रद्द करने की बात कह चुके है ऐसे में अब क्या शेष रह गया ? वहीं बेनीवाल ने कहा कि ईडी द्वारा भी इस भर्ती से जुड़े दो आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मांगना यह इंगित करता है कि निश्चित तौर पर भारी लेन- देंन इस भर्ती में हुआ था। बेनीवाल ने कहा उच्च न्यायालय की फटकार से स्पष्ट हो गया कि सरकार युवाओं के हितों को लेकर दोगली नीति अपना रही है मगर राज्य का युवा अब सरकार की नकारात्मक सोच को पहचान चुका है।

पशुपालकों ने दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत प्रदेश में पशुपालकों को समय पर अनुदान राशि नहीं मिल पाने से आहत पशुपालकों ने सोमवार को जयपुर में सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन देकर अनुदान के अंतर्गत मिलने वाली राशि नियमित रूप से दिलवाने की मांग की,सांसद ने सीएम को एक्स हैंडल पर पोस्ट करके कहा कि पशुपालकों को मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत मिलने वाली बकाया अनुदान राशि उन्हें शीघ्र दी जाए और यह अनुदान राशि नियमित रूप से उन्हें मिलती रहे इसकी सुनिश्चित की जाए साथ ही दुग्ध उत्पादक समितियों में 3 वर्षों से बंद पड़ी बीएमसी को शुरू कराया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here