कचरे की वजह से कार में लगी आग

0
220

जयपुर। सी स्कीम में पार्किंग में खड़ी कार में अचानक आग लग गई। सूचना पर बनीपार्क से दमकल मौके पर पहुंची और करीब 20 मिनट में आग पर काबू पाया। लोगों ने कार के पास ही पड़े कचरे में आग लगाई थी। कचरे की आग फैलती हुई कार के पास पहुंच गई और कार ने आग पकड़ ली।

पुलिस के अनुसार सी स्कीम में एक मॉल के बाहर सुबह करीब 10.30 बजे सिद्धार्थ शर्मा ने अपनी कार खड़ी की थी। कार खड़ी कर वे अंदर एक कार्यालय में चले गए। इसी दौरान कार में आग लग गई। कार से धुआं उठता देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here