कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को कुचला

0
287

जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में मंगलवार देर रात हिट एण्ड रन मामला देखने को मिला। एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के बाद फरार कार की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े 10 बजे त्रिवेणी नगर पुलिया के नीचे फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया। फुटपाथ पर बैठे एक व्यक्ति के सिर पर कार का टायर चढ़ने से मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में टोंक निवासी 45 वर्षीय पप्पू गुर्जर पुत्र प्रहलाद गुर्जर और 40 वर्षीय नरेश मीणा घायल हो गया। हादसे में पप्पू गुर्जर की मौत हो गई, जबकि नरेश का उपचार जारी है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात रिद्धि-सिद्धि की तरफ से एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो कार लहराते हुए आई। त्रिवेणी पुलिया के नीचे फुटपाथ पर चढ़ गई। फुटपाथ पर बैठे दो युवकों को कुचलती हुई महेश नगर की ओर भाग गई।

दुर्घटना थाना साउथ के एएसआई राजेंद्र ने बताया कि रात करीब साढे 10 बजे एक तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर बैठे दो लोगों को कुचल दिया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। अभी तक पुलिस को कार की कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कार के शीशे भी काले रंग के थे

प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि वह त्रिवेणी पुलिया से उतरकर यूटर्न लेकर अर्जुन नगर की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से काली रंग की स्कॉर्पियो कार चौराहे से निकली। कार में के शीशे भी काले थे। इसलिए कुछ नहीं दिखाई दिया। कार ने लहराते हुए त्रिवेणी पुलिया के आगे बने फुटपाथ पर बैठे हुए दो लोगों को कुचला। तेज आवास सुनकर लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े। इस दौरान कार चालक ने कार को पुलिया के बगल में रेलवे लाइन की तरफ दौड़ाना शुरू किया। फिर रेलवे लाइन के साथ-साथ महेश नगर की तरफ भाग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here