जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में एक बेकाबू कार विधानसभा के गेट में घुस गई। इसके बाद ड्राइवर रेलिंग तोड़कर कार को लेकर फरार हो गया। ज्योति नगर थाने में विधानसभा सिक्योरिटी में तैनात एएसआई ने मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि जामडोली के माधव नगर के रहने वाले भागीरथ सिंह (49) ने मामला दर्ज करवाया कि वह राजस्थान विधानसभा की सिक्योरिटी में एएसआई हैं। शिकायत में बताया कि सोमवार तड़के करीब 3:10 बजे अज्ञात चौपहिया वाहन ओवर स्पीड में विधानसभा की ओर आया। विधानसभा के गेट नंबर-3 पर स्थित गुमटी के पास बेकाबू होकर लोहे की रेलिंग में जा घुसा।
टक्कर मारकर कार से लोहे की रेलिंग को तोड़ दिया। सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने के बाद ड्राइवर मौके से कार लेकर फरार हो गया। विधानसभा के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने की करतूत कैद मिली। ज्योति नगर थाने में सिक्योरिटी एएसआई ने टक्कर मारने वाली गाड़ी व ड्राइवर का नाम-पता मालूम कर कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज करवाई।