पैदल चल रहे युवक-युवती पर कार चढ़ाईः इलाज के दौरान युवती की मौत

0
253

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में मंगलवार सुबह उस समय हडकंप मच गया। जहां एक कार ने पैदल चल रहे युवक-युवती को कुचल दिया। इस हादसे में घायल युवक-युवती को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। युवक का इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं।

थानाधिकारी दलबीर सिंह ने बताया कि थाना इलाके के गिरधर मार्ग पर दो युवक और दो युवती मंगलवार सुबह पांच बजे पार्टी कर बाहर निकले थे। इसके बाद चारों के बीच झगड़ा हो गया। एक युवक-युवती कार में बैठ गए। दूसरे युवक-युवती पैदल चलने लगा। इस पर कार में बैठे युवक ने पैदल चल रहे युवक-युवती पर कार चढ़ा दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में दोनों को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान युवती उमा सुधार की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका उपचार चल रहा है।

पुलिस आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देख कर रही है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि मृतका उमा सुथार मध्य प्रदेश की रहने वाली है और वह राजकुमार जाट के साथ में होटल में आई थी। आरोपी मंगेश अरोड़ा और उसके साथ आई युवती सभी आपस में एक-दूसरे को जानते हैं। घायन राजकुमार जाट ने मामला दर्ज करवाया है कि आरोपित मंगेश अरोड़ा ने उमा सुथार पर कमेंट किए थे।

इसके बाद मंगेश अरोड़ा के साथ बहस हो गई। इस दौरान मंगेश अरोड़ा ने गाड़ी में रखा बेसबॉल का डंडा निकाल कर हमला कर दिया। इसके बाद मंगेश गाड़ी में बैठा और राजकुमार जाट पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। राजकुमार जाट गाड़ी से टकराकर दूसरी तरफ गिर गया और उमा सुधार गाड़ी के नीचे आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here