कार ने लोडिंग ई-रिक्शा को मारी टक्कर:एक महिला की मौत

0
184

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में स्थित दूदू-दौसा स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर शाम को एक थार कार ने लोडिंग ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शे में सवार एक महिला की मौत हो गई और वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल मे भर्ती करवाया। वहीं इस हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार दूदू-दौसा स्टेट हाईवे पर मंगलवार की देर शाम को एक थार कार ने लोडिंग ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शे में सवार महिला पतासी देवी (48) की मौके पर मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा चालक छीतर बंजारा (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे चाकसू उप जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद में चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी लोडिंग रिक्शे से महिला श्रृंगार के सामान गांवों में बेचने का काम करते थे।

जो मंगलवार देर शाम को घर लौट रहे थे। जहां घर से दो किलोमीटर पहले ही चाकसू की तरफ से आ रही थार कार ने उनके ई-रिक्शे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद थार कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ों से जा टकराई। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here