करणी विहार में गड्ढे में दबे युवक का मामला: एसडीआरएफ टीम ने श्रमिक के शव को निकाला बाहर

0
313
Case of a youth buried in a pit in Karni Vihar: SDRF team took out the body of the worker
Case of a youth buried in a pit in Karni Vihar: SDRF team took out the body of the worker

जयपुर। एसडीआरएफ टीम ने पुलिस थाना करणी विहार थाना इलाके में स्थित रंगोली गार्डन के पास विराज रेजीडेंसी में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में दबे 27 वर्षीय श्रमिक के शव को निकाल प्रशासन को सुपुर्द किया गया।

एसडीआरएफ कमांडेंट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि गुरुवार को दोपहर जिला कलेक्ट्रेट कन्ट्रोल रूम जयपुर से पुलिस थाना करणी विहार में स्थित रंगोली गार्डन के पास विराज रेजीडेंसी में वाटर हार्वेस्टिंग के लिए गड्ढा खोदते समय एक श्रमिक के दबने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर आपदा राहत एवं बचाव के लिए एसडीआरएफ एच कम्पनी जयपुर की घाटगेट पर तैनात रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम प्रभारी दस जवानों की टीम तथा आपदा राहत उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

टीम कमांडर ने स्थिति का जायजा लिया तथा जानकारी दी कि वाटर हार्वेस्टिंग के लिए खोदे गये गड्ढे में पाइप डालते समय मिट्टी ढहने से एक श्रमिक करीब बीस फीट नीचे मिट्टी में दब गया है। व्यक्ति को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की टीम द्वारा काफी प्रयास किये गये। किन्तु अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। एसडीआरएफ राजस्थान टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सबसे पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी को हटाया गया।

उसके बाद एसडीआरएफ टीम तथा श्रमिकों की मदद से गड्ढे में तीन फीट चौडे पाइप की मदद से कुएनुमा खुदाई करके मिट्टी को बाहर निकाला गया। अथक परिश्रम एवं कड़ी मेहनत के पश्चात 20-25 फीट की खुदाई के बाद मिट्टी में दबे बीरबल चौधरी निवासी ग्राम मुण्डोता सेहरावत कालवाड़ जयपुर के शव को रेस्क्यू टीम द्वारा बाहर निकालकर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here