बगरू में नाले में बहने से बच्चे की मौत का मामला: नगर पालिका चेयरमैन, एक्सईएन सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

0
167

जयपुर। तेज बारिश के दौरान बगरू में नाले में बच्चे के बहने से मौत के मामले में परिजनों ने नगरपालिका चेयरमेन, एक्सईएन, एईएन, जेईएन सहित अन्य लोगों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार आचार्याे का मोहल्ला बगरू निवासी ओमप्रकाश आचार्य ने मामला दर्ज करवाया कि एक अगस्त की सुबह तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया था। उसका बेटा पीयूष आचार्य सुबह बाजार सामान लेने जा रहा था। सड़क के पास बने नाले का खुला पड़ा हुआ था उस पर फेरोकवर नहीं लगा हुआ था। पानी के तेज बहाव के चलते उसका बेटा नाले में बह गया। इससे उसकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here