युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामलाः दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

0
285

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में कार्रवाई करते हुए दीपक निवासी जयसिंह पुरा खोर जयपुर और गिर्राज निवासी दौलतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि जयसिंहपुरा खोर निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था कि गुरुवार को वह अपने काम पर गए हुए था। उसका परिवार घर में सो रहा था। गुरुवार- शुक्रवार रात घर लौटने पर बेटी गायब मिली। इधर-उधर ढूंढने के दौरान भी बेटी का पता नहीं चला। रात करीब डेढ बजे एक बोलेरो गाड़ी घर के पास आई और उसमें बैठ लोग बेटी को रोड किनारे फेंक कर चले गए। गाड़ी की आवाज सुनकर घर से बाहर आए तो बेटी लहूलुहान हालत में पड़ी थी।

उसके कपड़े खून से सने थे। सिर और कान से खून बह रहा था। उसे बड़ी मुश्किल गोद में उठाकर घर के अंदर ले गए। इसके बाद पीडिता ने परिजनों को बताया कि कुंदन मीणा, रामुतार मीणा निवासी बटवाडी, दीपक मीणा और गिर्राज मीणा निवासी बड़ा गांव उसका अपहरण कर ले गए और सुनसान जगह सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सामूहिक दुष्कर्म की सूचना दी। बेहोशी की हालत में पीड़िता को तुरंत इलाज के लिए एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here