जयपुर। करणी विहार में इंस्पेक्टर के बेटे द्वारा मोहन लाल की बल्ले से पीट-पीट कर हत्या के सिंधी समाज में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी के परिवार को इस मामले में बचाया जा रहा है। इसी को लेकर सिंधी समाज ने सभी सामाजिक प्रतिष्ठानों द्वारा शुक्रवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया है। वहीं बड़ी चौपड़ जयपुर पर 11 बजे मृतक मोहन लाल सिंधी के समर्थन में धरना दिया जाएगा। साथ ही मुआवजे की मांग भी की जाएगी। समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल होने की अपील की गई है।