जयपुर। विद्याधर नगर थाने से 2008 में गायब हुए वायरलेस सेट को गायब मानते हुए गुमशुदगी दर्ज की गई। जिससे की मामले का निपटारा किया जा सके। थानाधिकारी राकेश ने बताया कि विद्याधर थाने में 12 अगस्त को थाने के ही एसआई हरिराम की ओर से मामला दर्ज करवाया है कि एस. नंबर 871 टीसीयू 2008 मॉडल जीएम-950 (एचबी), इश्यू वाउचर 26 (92) सात अगस्त 2008 खोने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई।
वायरलेस फोन कहां गया (गायब हो गया) इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वायरलैस खोने के बाद पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की होगी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।