मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी मामलाः पांच आरोपित चढे पुलिस के हत्थे

0
250
Case of theft worth crores from mobile shop: Five accused arrested by police
Case of theft worth crores from mobile shop: Five accused arrested by police

जयपुर। जवाहर नगर इलाके में छह नम्बर को मोबाइल शॉप से हुई करोड़ों की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार चोरी करने वाले और एक चोरी का माल खरीदने वाला है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित चुराए गए सामान को बांग्लादेश में बेचने की तैयारी में थे। लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही इन्हें पकड कर उनके पास से डेढ़ करोड़ के 74 नए आईफोन, 10 आईपैड, 13 रियलमी फोन समेत अन्य मोबाइल और सामान बरामद कर लिए गए हैं। इसके साथ ही 3 लाख 85 हजार रुपए की नकदी भी बरामद की गई है। साथ ही वारदात के दौरान उपयोग में ली गई कार को जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि छह नवंबर को सुबह जवाहर नगर थाना इलाके में पंचवटी सर्किल के पास मोबाइल की दुकान से चोरी की वारदात हुई थी. बदमाशों ने करीब 120 आईफोन, 150 अन्य फोन, आईपैड, मैकबुक समेत करीब 1.80 करोड़ रुपए का सामान चोरी किया था। पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में स्पेशल टीमों का गठन किया था। पुलिस की टीम ने करीब 1000 किलोमीटर की दूरी तय की। साथ ही 300 सीसीटीवी फुटेज खंगाले। देवास, इंदौर, उज्जैन, मुंबई से प्राप्त सूचनाओं को एकत्र किया और 1000 से ज्यादा कॉल डिटेल्स का विश्लेषण किया।

साइबर टूल्स और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड सफान खान (30) पुत्र अनवर खान निवासी बड़वानी मध्य प्रदेश हाल जूनी इंदौर, राम भरोसे पटेल (27) पुत्र महेश पटेल निवासी देवास मध्य प्रदेश हाल खदराना इंदौर, जतिन हाड़ा (18) पुत्र ओमप्रकाश हाडा निवासी देवास मध्यप्रदेश व राजेश उर्फ खन्ना उर्फ मामा (45) पुत्र अजय सिंह निवासी देवास मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

इनके साथ चोरी का माल खरीदने वाले समीर अहमद शेख (38) पुत्र मोहम्मद रफीक शेख निवासी गवंडी (मुंबई) हाल खारघर (मुंबई) को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों के कब्जे से 74 नए आईफोन, 11 नए आईपैड, एक मैकबुक, 13 नए रियलमी फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी सफान खान के कब्जे से 15 इस्तेमाल किए गए आईफोन और एक लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं। आरोपी राम भरोसे पटेल के कब्जे से 7 पुराने आईफोन 1 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी जतिन हाड़ा के कब्जे से 7 पुराने आईफोन और आरोपी राजेश उर्फ खन्ना के कब्जे से 16 इस्तेमाल किए गए फोन और 1.25 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर आरोपियों के कब्जे से 3.85 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

चोरी की बाइक से दिया वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल चोरी की. उसकी सहायता से वारदात स्थल तक पहुंचे। जयपुर आने के लिए इंदौर से कार किराए पर ली थी। आरोपियों ने वारदात करते समय घटनास्थल से 50 किलोमीटर की दूरी पर अपने मोबाइल फोन और कार को छोड़ दिया था। वारदात से पहले ही मुंबई में चोरी का माल खरीदने वाले से बात कर ली थी।

बेशकीमती गाड़ियां रखने का शौकीन है आरोपी

खरीदार आरोपी समीर अहमद शेख लग्जरी फ्लैट में रहने और बेशकीमती गाड़ियां रखने का शौकीन है। महीने में आधा समय विदेश में गुजारता था। अपनी पहचान छुपाने के लिए कोई भी सोशल साइट नहीं चलता है। अपराध करने के लिए वर्चुअल नंबर प्रयोग में लेता था और इंटरनेट के माध्यम से ही बात करता था। सन 2021 में चोरी के मोबाइल खरीदने के जुर्म में पांच मामलों में जेल भी जा चुका है। चोरी के माल को भारत से बाहर बांग्लादेश में बेच देता था। वह इस माल को भी बांग्लादेश में बेचने की फिराक में था।

दोस्त ने योजना बना कर बनाई गैंग

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि दुकान मालिक रमीन्द्र सिंह मखीजा करीब 10 साल पहले इंदौर में जॉब करते थे। साथ में जॉब करने वाले दोस्त सफान खान को पता चला कि रमीन्द्र ने राजा पार्क में मोबाइल शोरूम खोल रखा है। उसका बिजनेस भी बहुत ही अच्छा चल रहा है। इंदौर से जयपुर आकर आरोपी दोस्त सफान खान ने मोबाइल शोरुम की रेकी की। इसके बाद मोबाइल शोरुम में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गैंग बनाई। आरोपी दोस्त ने चोरी के लिए रामभरोस पटेल से बात की। इसके बाद राजेश उर्फ खन्ना उर्फ मामा कंजर, जतिन कंजर व अमन को गैंग में शामिल किया। दुकान के अंदर घुसने वाला अमन अभी फरार है।

चोरी से पहले की मोबाइल बेचने की प्लानिंग

चोरी की पूरी वारदात को अंजाम देने के लिए फिल्मी स्टाइल में प्लानिंग की गई। मोबाइल शोरूम में वारदात को अंजाम देकर चोरी किए माल को बेचने के लिए मुंबई में खरीदार समीर अहमद शेख से कांटेक्ट किया गया। खरीदार समीर अहमद के चोरी के मोबाइल खरीदने की हामी भरने पर आगे का प्लान तैयार किया गया। हालांकि इस मामले में एक अन्य आरोपी अमन अभी फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here