जयपुर में बाईस अगस्त से शुरू होगा कैटरर्स एक्सपो, देश-विदेश की कंपनियां होंगी शामिल

0
53
Caterers Expo will start from 22nd August in Jaipur
Caterers Expo will start from 22nd August in Jaipur

जयपुर। जयपुर कैटरिंग डीलर्स समिति (रजि.) की ओर से आठवां कैटरर्स एक्सपो 2025 का भव्य उद्घाटन बाईस अगस्त को एंटरटेनमेंट पैराडाइस (ईवी) ईस्ट लॉन जवाहर सर्किल जयपुर में आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर कई दिग्गज नेता और गणमान्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिसमें मुख्य अतिथियों में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद मदन राठौड़, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, जयपुर सांसद मंजू शर्मा और भाजपा के राजस्थान मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ शामिल होंगे।

समिति अध्यक्ष मनोज सेवानी ने बताया कि यह कैटरर्स एक्सपो जयपुर और पूरे राजस्थान के कैटरिंग सेक्टर की श्रेष्ठता और नवीनतम ट्रेंड्स को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर होगा। इस आयोजन में देश-विदेश की बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी और कैटरिंग व होटल मैनेजमेंट से जुड़े आधुनिक उपकरण, मशीनरी, किचन इक्विपमेंट और जरूरत की छोटी से बड़ी वस्तुएं प्रदर्शित की जाएंगी।

आयोजकों का दावा है कि यह जयपुर का अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कैटरिंग व्यवसाय का आयोजन होगा, जो उद्योग से जुड़े लोगों को एक ही मंच पर लाकर नई दिशा देगा। समिति अध्यक्ष ने अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक आयोजन में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ और कैटरिंग सेक्टर में हो रहे बदलावों को आमजन तक पहुंचाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here