CBI ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी के खिलाफ किया मामला दर्ज

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया

0
243

जयपुर।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोप में भारतीय दूरसंचार सेवा अधिकारी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया और साथ ही टीम को तलाशी के दौरान 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में अपने (भारतीय दूरसंचार सेवा 1999) अधिकारी कुंज बिहारी शर्मा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

आरोप है कि आरोपित कुंज बिहारी शर्मा ने राजस्थान में काम करते हुए अपने और अपने परिवार के सदस्यों (पत्नी), (माँ) और एचयूएफ कंपनी के नाम पर जयपुर,अजमेर और राजस्थान के अन्य विभिन्न स्थानों पर संपत्ति अर्जित की।

इसके अलावा अपने  तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर 1,48,83,998 रुपए की संपत्ति अर्जित की थी, जो एक जनवरी 2014 से 31 जनवरी 2017 की अवधि के दौरान उसकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक थी।

साथ ही सीबीआई की टीम ने आरोपित के जयपुर, अजमेर और अहमदाबाद (गुजरात) सहित पांच स्थानों पर उसके आधिकारिक और आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई। जिसमें टीम को अजमेर स्थित उसके आवास से आपत्तिजनक दस्तावेज और 2.5 लाख रुपए बरामद हुए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here