फाग उत्सव का आयोजन

0
150

जयपुर। स्व सुशीला देवी अवस्थी की 8 वी पुण्यतिथि पर मानसरोवर किरण पथ पर 8 वी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर फाग उत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें भक्त मंडली ने ठाकुर जी को गुलाल अर्पण कर गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।जिसमें भक्त मंडली ने अपने मधुर स्वरों से भजन संध्या के भजनों की झड़ी लगा दी।मधुर स्वरों से भजन मंडली ने रंग मत डाले रे सवारियां ,म्हारो गुर्जर मारे ,वे कालों काले कहे वे रे गुजरी पर नृत्य करके ठाकुर जी को रिझाने का प्रयास किया।

इन्होंने बाधा संकीर्तन के भजनों का समा

भजन मंडली में मीना और माया शर्मा ने खाटू श्याम जी भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस उपलक्ष्य पर समाजसेवी वंदना यादव ने बताया कि जहां आज के बदलते युग में लोग रिल बना कर अपने आप को फेमस करने में लगे हुए है ,वही लोगो में धर्म आस्था के प्रति भी लोगों का रुझान बढ़ ने लगा,जिसका जीता जागता उदाहरण प्रयागराज में महा कुंभ में देखने को मिला है,अब युवा पीढ़ी भी भजन कीर्तन में शामिल होने लगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here