जयपुर। श्री राधा दामोदर जी मन्दिर पीतल फैक्ट्री, हाथी बाबू का मार्ग मंदिर में 17 अगस्त तक 8 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा है । जन्माष्टमी महोत्सव के तहत आज बुधवार को मेहरून महल और द्वादश ज्योतिर्लिंग की झांकी सजाई । झांकी सजाकर भगवान को ऋतु व्यंजनों का भोग लगाया । जन्माष्टमी महोत्सव के तहत बालाजी मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने झांकी के दर्शन कर पूजा अर्चना की । मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों और लाइटिंग से सजाया । श्री राधा दामोदर जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी, सुरेश शाह, नवल किशोर झालानी, महेश आकड़, सिद्धार्थ झालानी, ने बालाजी मंडल के सदस्यों का माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मान किया ।
16 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा । जिसमें ठाकुर जी की श्रृंगार झांकी सजाई जाएगी । 17 अगस्त को नंद उत्सव मनाया जाएगा छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी । श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सभी कार्यक्रम मंदिर में धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे ।