February 14, 2025, 2:15 pm
spot_imgspot_img

सेंटर फॉर डिज़ाइन एक्सीलेंस की ओर से डिजाइन कार्यक्रम “एनकोड” का हुआ आयोजन

जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को जेएलएन रोड स्थित जवाहर कला केंद्र में सेंटर फॉर डिज़ाइन एक्सीलेंस की ओर से “एनकोड” का आयोजन किया गया। इस प्रमुख एक दिवसीय डिजाइन कार्यक्रम में फैशन डिजाइन, नवाचार, और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर आधारित सेमिनार, कार्यशालाएं और अन्य गतिविधियों का आयोजन हुआ। एनकोड में “डिकोड” हुए फैशन के अलग-अलग रंग, प्लेसमेंट ड्राइव, और डिजाइनर्स रनवे सहित कई आकर्षक इवेंट्स ने दर्शकों और प्रतिभागियों का ध्यान खींचा।

आयोजक गौरी शर्मा टिक्कू (हेड ग्रोथ ऑफिसर), आस्था छाजेड़ (हेड ऑपरेटिंग ऑफिसर) और गरिमा अग्रवाल (अकादमिक हेड) ने बताया कि एनकोड, युवा डिज़ाइनरों को डिज़ाइन उद्योग से जोड़ने और उनके लिए करियर के नए अवसर उत्पन्न करने का एक अनूठा मंच है। इस दौरान 500 से अधिक उभरते डिजाइनरों को 80 प्रमुख उद्योगों से जोड़ने का अवसर प्रदान किया गया। छह कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें विशेषज्ञों ने रचनात्मकता और तकनीकी कौशल बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।

शाम को आयोजित हुए “तुरपन” फैशन शो में युवा डिजाइनर्स की प्रतिभा का अभिमन्यु सिंह तोमर के निर्देशन में शानदार प्रदर्शन किया गया। डिजाइन शिक्षा, नवाचार, और उद्योग के बीच सशक्त संबंध स्थापित करते हुए इस आयोजन ने प्रतिभागियों को डिजाइन के क्षेत्र में भविष्य की नई संभावनाओं से अवगत कराया।

गौरतलब है कि कोड, एक महिला-नेतृत्व वाला स्टार्टअप, डिजाइन शिक्षा में नवाचार और सामुदायिक दृष्टिकोण के साथ नए मानक स्थापित कर रहा है। जयपुर से शुरू होकर, कोड आज देशभर में 3 संस्थानों के माध्यम से 72 पाठ्यक्रम संचालित कर रहा है और अब वैश्विक स्तर पर दुबई तक विस्तार कर रहा है।

फैशन, यूएक्स, इंटीरियर्स, और अन्य डिजाइन डोमेन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए, कोड शिक्षा और उद्योग के बीच की खाई को प्रभावी ढंग से भर रहा है। इनोवहर स्टार्टअप एक्सीलेरेटर के मार्गदर्शन और समर्थन के तहत, कोड अपने प्रतिबद्ध नेतृत्व में फल-फूल रहा है। इस पूरे इवेंट का कोऑर्डिनेशन हर्षिका पारीक द्वारा किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles