केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने किया ट्रैक्टर ट्रॉली से 181.460 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त

0
290
Central Narcotics Bureau seized 181.460 kg of illegal poppy husk from a tractor trolley
Central Narcotics Bureau seized 181.460 kg of illegal poppy husk from a tractor trolley

जयपुर/कोटा/चित्तौडगढ़ । केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) राजस्थान ने बदावली-पालचा राजमार्ग पर पानगढ रिसोर्ट के पास चित्तौड़गढ़ में एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा करके 181.460 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि सीबीएन को एक विशेष सूचना मिली की एक व्यक्ति बदावली-पालचा राजमार्ग के माध्यम से बिना पंजीकरण वाले ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग करके अवैध डोडा चूरा की तस्करी करेगा।

इस के बाद सीबीएन चित्तौड़गढ प्रकोष्ठ के अधिकारियों की एक टीम गठित कर रवाना किया गया। टीम ने संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी और उक्त वाहन की पहचान के बाद टीम ने वाहन को रोका और कुल 181.460 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here