केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने जब्त की 2.037 किलोग्राम अवैध अफीम

0
65
Central Narcotics Bureau seizes 2.037 kg of illegal opium
Central Narcotics Bureau seizes 2.037 kg of illegal opium

जयपुर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) कोटा के अधिकारियों ने चित्तौड़गढ़ जिले के चित्तौड़गढ़-गंगरार रोड स्थित चंदेरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति को रोका और 2.037 किलोग्राम अवैध अफीम जब्त कर गिरफ्तार किया गया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा (राज.) नरेश बुन्देल ने बताया कि एक विशेष सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा अवैध अफीम ले जाने और उसे एक मादक पदार्थ तस्कर को सौंपने की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) कोटा के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखी गई। ं

सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद उस व्यक्ति को चित्तौड़गढ़ जिले के चित्तौड़गढ़-गंगरार रोड स्थित चंदेरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज के नीचे रोककर उसकी तलाशी ली गई। जिसके परिणामस्वरूप 2.037 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here