CGST कमिश्नर सुमित कुमार यादव ने कर चोरी सहित कई मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से की चर्चा

0
336

जयपुर। केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर कमिश्नरेट अलवर में सीजीएसटी कमिश्नर सुमित कुमार यादव ने कमिश्नरेट के राजस्व की स्तिथि,बड़े कर दाताओं के राजस्व,कर चोरी के मामलो के अन्वेषण की स्थिति,बकाया राजस्व वसूली, रिटर्न्स की स्क्रूटनी और अन्य कई मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग में नरेश सैनी अपर आयुक्त (कर अपवंचना ), बसंत गढ़वाल अपर आयक्त (तकनीकी) के अलावा अन्य अधिकारी, अलवर, भिवाड़ी, भरतपुर सीकर के सातों संभागों के सहायक आयक्त,अधीक्षक और निरीक्षक भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है सीजीएसटी कमिश्नरेट अलवर के अंतर्गत 5 डिवीज़न और 35 रेंज कार्यालय है और इसका कार्यक्षेत्र में अलवर, भिवाड़ी, बहरोर, खैरथल,भरतपुर,धोलपुर,डीग,करौली,सवाई माधोपुर,दौसा,सीकर, झुंझुनू,नीम का थाना आदि क्षेत्र आते है।

मीटिंग में सीजीएसटी आयुक्त सुमित कुमार यादव ने जनवरी तक के राजस्व की वसूली 4385 करोड़ जो लक्ष्य से 21 प्रतिशत अधिक है ,पर संतोष व्यक्त कर सभी अधिकारियो से वितीय वर्ष के शेष दो माह में,विभाग को सभी क्षेत्रो में आवंटित लक्ष्यों से अधिक उपलब्धियों के लिए भरसक प्रयास करने पर जोर दिया। यादव ने करदाताओं की समस्याओं के शीघ्र हल करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here