केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग पाली का सीजीएसटी निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
116
CGST inspector of Central Goods and Services Tax Division Pali arrested taking bribe
CGST inspector of Central Goods and Services Tax Division Pali arrested taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की पाली चौकी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए केन्द्रीय वस्तु एवं सेवाकर संभाग पाली के सीजीएसटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली द्वितीय टीम को शिकायत मिली कि परिवादी के घर पर संचालित फर्म का वेरिफिकेशन कर फाईल को आगे भेजने एवं पेनल्टी नहीं लगाने की एवज में सीजीएसटी निरीक्षक नरेंद्र सिंह की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही है।

सत्यापन के दौरान सीजीएसटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने चार हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई तथा मांग के अनुसरण में गुरुवार को रिश्वत के चार हजार रुपये प्राप्त किये गए । जिस पर एसीबी पाली द्वितीय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सीजीएसटी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने रिश्वत की राशि को आरोपी ने एसीबी ब्यूरो टीम को देखकर अपनी जेब से निकाल कर सड़क पर फेंक दी थी जो बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here