जयपुर। विश्वकर्मा इलाके में स्थित रीको इंडस्ट्री एरिया सरना डूंगर में मानव सेवा संस्थान एवम श्री राधा रमण गौशाला समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आंजनेय अनुमान मंदिर में विशाल पौषबड़ा महोत्सव के साथ चद्दर दस्तूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे संत -महात्माओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में महंत परशुराम दास महाराज के सानिध्य में रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया था । जो प्रात सवा 9 बजे से प्रारंभ हुआ।
सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में शनिवार को प्रात सवा 8 बजे हवन पूर्णहुति दी गई । जिसके पश्चात मंदिर प्रांगण में विशाल पौषबड़ा महोत्सव का आयोजन किया जाएंगा। पौषबड़ा वितरण कार्यक्रम दोपहर 12 से रात्रि 9 बजे तक जारी रहा। पौषबड़ा महोत्सव हवामहल विधायक बालमुकुंदचार्य,निम्बार्क संप्रदाय रेनवाल बड़ा मंदिर के जुगत बिहारी महाराज,सियाराम बगीची अवधेश महाराज सहित करीब साढ़े चार से अधिक संत महात्माओं ने 6 हजार श्रद्धालुओं के साथ पंगत प्रसादी ग्रहण की।
चद्दर दस्तूर कार्यक्रम
चद्दर दस्तूर कार्यक्रम में पहला दस्तूर कार्यकम ग्रामीणवासियों की ओर से किया गया। जिसमें सभी ग्रामीणवासियों ने एक जुट होकर महाराज परशुराम महाराज को चद्दर उड़ा कर दस्तूर पूरा किया। जिसके पश्चात विभिन्न जगहों से आए संत -महात्माओं ने परशुराम महाराज को चद्दर उड़ाकर रस्म को पूरा किया।
ये संत -महात्मा पहुंचे चद्दर दस्तूर कार्यक्रम में
मंदिर महंत परशुराम दास महाराज ने बताया कि विशाल पौषबड़ा व चद्दर दस्तूर कार्यक्रम में महा मंडलेश्वर रामसेवक दास महाराज पापड़ के हनुमानजी मंदिर, महा मंडलेश्चर योगीराज ,रघुवीर दास मंगलमुखी हनुमान मंदिर नयाखेड़ा, महा मडलेश्वर जोईराम बाणिया वाली गौशाला के साथ कई अन्य संत -महात्माओं ने चद्दर दस्तूर की परंपरा को निभाया।
संभाली पंगत प्रसादी की व्यवस्था
स्थानीय निवासी महेंद्र मीणा, गोविंद प्रजापत,अशोक मीणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर पंगत प्रसादी परोसने की व्यवस्था संभाली। इस धार्मिक कार्यक्रम में सरपंच सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।यह भव्य आयोजन सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में किया जा रहा है।