जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन माह से फरार चल रहे एक शातिर चेन स्नैचर को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी महेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि तीन माह से फरार चल रहे शातिर चेन स्नैचर सोनू सिंह निवासी छोटी चौपड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है।