जेएम पब्लिक स्कूल में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में चांद बीबी टीम रही अव्वल

0
391

जयपुर। ईदगाह स्थित जेएम पब्लिक स्कूल में छठी से नौवीं क्लास तक के बच्चों के बीच एक क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया कंपटीशन में छ टीम बनाई गई ।रजिया सुल्तान,चांद बीबी, फातिमा शेख ,एपीजे अब्दुल कलाम, अल्लामा इकबाल और निखत जरीन ।इनमें चांद बीबी और एपीजे अब्दुल कलाम में टाई ब्रेक हुआ।

बाद में चांद बीबी टीम ने सही जवाब देकर अपनी टीम को जीत हासिल करवाई ।इस प्रोग्राम में हरदेव जोशी यूनिवर्सिटी की उपाध्यक्ष सारा स्माइल ने यूसीसी और सीएए के बारे में बताया कि सरकार के द्वारा जो बिल लाए। गए हैं वह देश के कितने हक में है और लोगों को कितना फायदा पहुंचेगा इस बल के जरिए मुसलमान को अपनी मान्यता में कोई बदलाव नहीं करना होगा।

उन्होंने कहा कि ये बिल उन लोगों के लिए है जो हिंदू ईसाई बौद्ध पारसी पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान से भारत में आकर रह रहे हैं उन्हें नागरिकता देने का प्रावधान है। एक पक्ष का मानना है कि इससे किसी को भी नुकसान नहीं है।

स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों को जनरल नॉलेज की बढ़ोतरी होती है और उनका देश के संविधान कानून और ताजा हालात की मालूमात भी होती है साथ ही सारा के द्वारा जो स्वतंत्रता सेनानियों और देश के इतिहास के बारे में शानदार अंदाज में जो मालूमात दी जाती है उसे बच्चों को आगे भविष्य में फायदेमंद साबित होगी । प्रोग्राम के आखिर में विजय टीम और फर्स्ट रनर अप सेकंड रनर अप टीम को गिफ्ट और प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here