चंद्रप्रभु-पार्श्वनाथ का जन्म-तप कल्याणक आज

0
202
Chandraprabhu- Parshvanath doing birth penance today
Chandraprabhu- Parshvanath doing birth penance today

जयपुर। जैन धर्म के आठवें तीर्थंकर भगवान चन्द्र प्रभु एवं 23 वें तीर्थंकर भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म-तप कल्याणक दिवस गुरुवार को भक्तिभाव से मनाया जाएगा। शहर के 250 से अधिक दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के विशेष आयोजन होंगे।

सुबह दोनों तीर्थकरों का अभिषेक कर विश्व में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते हुए शांतिधारा की जाएगी। इसके बाद श्रीजी की पूजा-अर्चना कर पूजा के दौरान मंत्रोच्चार के साथ दोनों तीर्थंकरों के जन्म-तप कल्याणक अघ्र्य चढ़ाया जाएगा। महाआरती के बाद चंद्रप्रभु- पाश्र्वनाथ कर जन्म-तप कल्याण कार्यक्रम का समापन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here