July 27, 2024, 7:04 am
spot_imgspot_img

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे हर हर महादेव के जयकारे

जयपुर। छोटीकाशी में महाशिवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है। श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान शिव का पूजन और अभिषेक कर रहे हैं । महाशिवरात्रि पर शिवयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण योग, घनिष्ठा नक्षत्र सहित अन्य योग संयोग और प्रदोष भी बन रहा है । छोटीकाशी स्थित चौड़ा रास्ता के ताडक़ेश्वर महादेव, वैशालीनगर के झाडख़ंड महादेव, बनीपार्क के जंगलेश्वर महादेव, विद्याधरनगर के भूतेश्वर महादेव, झोटी चौपड़ के रोजगारेश्वर महादेव सहित अन्य शिवालयों में मंदिरों में चार प्रहर की पूजा के साथ ही विशेष अनुष्ठान हो रहे हैं। गुरूवार को सभी शिवालयों में महाशिवरात्रि की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी विक्रांत व्यास ने बताया कि लाइनों के जरिए भक्तों का प्रवेश होगा। रामसागर और गंगाजल की व्यवस्था की जाएगी।

वैशालीनगर स्थित झाडखंड महादेव मंदिर में दो लाइनों के जरिए भक्तों का प्रवेश होगा। विदेशी फूलों से शृंगार होगा। मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जयपप्रकाश सोमानी ने बताया कि सुबह 4.30 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 3.30 बजे तक भक्त जल चढ़ा सकेंगे। भक्ति संगीत कार्यक्रम होगा। ज्योतिषाचार्य डॉ. महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर कुंभ राशि में सूर्य, शनि, शुक्र का युति संबंध रहेगा। इस प्रकार के योग तीन शताब्दी में एक या दो बार बनते हैं। जब नक्षत्र योग और ग्रहों की स्थिति केंद्र त्रिकोण से संबंध रखती है। इस योग में शिव पूजन करने से शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। शुक्रवार के दिन श्रवण नक्षत्र, धनिष्ठा नक्षत्र, शिवयोग, गर करण तथा मकर राशि के चंद्रमा रहेंगे।

चार प्रहर पूजन समय
प्रथम प्रहर शाम 6:28 से रात्रि 9:32 तक
दूसरा प्रहर रात 9:33 से 12: 37 बजे तक, तृतीय प्रहर मध्य रात्रि 12:38 से 3:41 बजे तक , चतुर्थ प्रहर मध्य रात्रि बाद 3:42 से अगले दिन प्रात: 06:46 बजे तक।

इन उपायों से मिलेगा लाभ:

ज्योतिषाचार्य राजेंद्र शास्त्री के अनुसार नौकरी और व्यवसाय में परेशानी आ रही है तो रात को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं। आर्थिक तंगी होने पर शाम को भगवान शिव को शमी की पत्ती और रुद्राक्ष अर्पित करें। वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो किसी सुहागिन महिला को सुहाग का सामान उपहार में दे। जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करें। नंदी (बैल) को दलिया, गुड़ खिलाएं। शिव मंदिर में शर्करा का दान भी कर सकते। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति महाशिवरात्रि पर रात्रि जागरण करता है उसे भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है। रात्रि जागरण में शिव पुराण, शिव सहस्त्रनाम या शिव विवाह की कथा सुनने से भोलेनाथ संपन्नता का आशीर्वाद प्रदान करते है।

तीर्थ जल से होगा सदाशिव द्वादश ज्योतिर्लिंग का अभिषेक

गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी सदाशिव द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवरात्रि महोत्सव पं. राजकुमार चतुर्वेदी के सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया भोलेनाथ की चार पहर की पूजा की जाएगी। प्रत्येक प्रहर में विभिन्न रसों, तीर्थ जल से सदाशिव ज्योतिर्लिंग का अभिषेक किया जाएगा। शिव कवच और शिव सहस्त्रनामावली के साथ शिव चालीसा के पाठ भी होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles