पौष अमावस्या पर जारी रहा दान-पुण्य ,हवन कार्यक्रम

0
324
hawan
hawan

जयपुर। छोटी काशी जयपुर में पौष अमावस्या पर गुरूवार को दान-पुण्य का सिलसिला जारी रहा। लोगों ने पितरों को निमित्त हवन-तर्पण कर ब्राह्मणों को भोजन कराया। श्रद्धालुओं रैन -बसेरों और कच्ची बस्तियों में जरूरतमंदो को भोजन और दूध का वितरण किया।पौष अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पितृ दोष निवारण के उपाए भी किए। कई श्रद्धालुओं ने गलताजी में स्नान किया।

आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर जी को काली पोशाक धारण कराई गई। रामगंज बाजार कांवटियों का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्न्निध्य में अमावस्या संकीर्तन किया गया। श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित की गई। मामराज अग्रवाल, राहुल खंडेलवाल, आदित्य छीपा, अमर जैतपुरिया भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी।
सीकर रोड नींदड़ के नाहरवाड़ी स्थित चेतन पर्वत पर गुरुवार को अमावस्या का रात्रि संकीर्तन हुआ। मिथिला बिहारी महाराज के सान्निध्य में भजनों की प्रस्तुतियां दी। हरिओम जन सेवा समिति की ओर से विद्याधरनगर में घुमंतु बस्तियों में दूध का वितरण किया गया।

ग्रहों की युत्ति कृषि के लिए शुभ

पौष अमावस्या को सूर्य और शनि का नक्षत्र परिवर्तन हो गया। सूर्य ने रात करीब सवा आठ बजे उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर किया। वहीं, शनि का शतभिषा नक्षत्र का दूसरा चरण शुरू हो गया। ऐसे में पौष अमावस्या कई राशियों के लिए शुभ रहेगी। ग्रहों की यह युति कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगी। कृषि क्षेत्र के लिए ग्रहों का यह योग विशेष फायदेमंद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here