तेलंगाना में नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस पटरी से उतरी

0
537
Charminar Express derails at Nampally railway station in Telangana
Charminar Express derails at Nampally railway station in Telangana

हैदराबाद। तेलंगाना में नामपल्ली रेलवे स्टेशन (Nampally Railway Station) पर बुधवार को चारमीनार एक्सप्रेस (Charminar Express) के पटरी से उतर जाने के कारण करीब 10 लोग मामूली रूप से घायल हो गये। रेलवे सूत्रों के मुताबिक चेन्नई से हैदराबाद आ रही ट्रेन क्रमांक नंबर 12760 चारमीनार एक्सप्रेस (Charminar Express) अपने निर्धारित पड़ाव नामपल्ली स्टेशन (Nampally Railway Station) के पास पहुंची थी।

इसी दौरान ट्रेन के तीन कोच प्लेटफॉर्म की साइड की दीवार से टकराने के बाद पटरी से उतर गये। घटना में 10 लोगों को मामूली चोटें आयी। रेलवे अधिकारियों ने घायल यात्रियों को आवश्यक चिकित्सा उपचार के लिए सिकंदराबाद के लालागुडा रेलवे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। घटना की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here