जयपुर। चौमू थाना इलाके में वेटनरी कॉलेज में एडमिशन के नाम पर ग्यारह लाख रुपए ठगने का मामले सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार करौली निवासी हेम कुमार चतुर्वेदी ने मामला दर्ज करवाया कि महात्मा ज्योतिबा फुले कॉलेज ऑफ वेटनरी एनिमल साइंस के मालिक कैलाश राज सैनी ने कॉलेज में एडमिशन के नाम पर उससे ग्यारह लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे कॉलेज में दाखिला नहीं दिया। आरोपी बार-बार बहाने बनाता रहा। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।