शतरंज बुद्धि और धैर्य का खेल: उप महापौर पुनीत कर्णावट

0
221
Chess is a game of intelligence and patience
Chess is a game of intelligence and patience

जयपुर। जैन महिला एवं युवा संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के तत्वावधान में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं वाणी चेस क्लब जयपुर के सहयोग से नि:शुल्क शतरंज (चेस ) प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बड़ी संख्या में चेस प्रेमी एवं बच्चे शामिल हुए।

राजस्थान जैन युवा महासभा के जयपुर जिला अध्यक्ष संजय जैन पाण्डया एवं महामंत्री सुभाष बज ने बताया कि राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के कार्यालय ज्योति नगर हाऊसिंग बोर्ड सहकार मार्ग पर शतरंज का खेल सिखाने वाले इस नि:शुल्क शिविर में विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र का तीन बार सामूहिक उच्चारण के पश्चात अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर नगर निगम ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट, विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’ शामिल हुए। इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में चेस पेरेंट्स एसोसिएशन से मंत्री ललित भराड़िया, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अरोड़ा, वाणी चेस क्लब की वाणी जैन सहित कोच एडवोकेट पीयूष शर्मा एवं दीपक राव शामिल हुए।

अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान संजय पाण्डया, राजेश बडजात्या, सुभाष बज, नरेश कासलीवाल, जिनेश जैन ने किया। संयोजक जिनेश जैन ने बताया कि शिविर 5 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक प्रशिक्षण की क्लासेज चलेगी। शिविर में कोच एडवोकेट पीयूष शर्मा एवं दीपक राव ने प्रशिक्षणार्थियों को शतरंज के गुर सिखायेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन ने स्वागत उदबोधन दिया। राजेंद्र अरोड़ा ने शतरंज को बेडरूम से राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए अपनी बात रखी तो वहीं कोच एडवोकेट पीयूष शर्मा ने शतरंज के खेल का इतिहास बताया। अतिथियों ने अपने उदबोधन में सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए चेस को बुद्धि और धैर्य का खेल बताया।

तत्पश्चात उप महापौर पुनीत कर्णावट एवं वाणी जैन ने चेस के खेल की प्रथम चाल चलकर उद्घाटन किया। प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने आभार व्यक्त किया। मंच संचालन जिला मंत्री सुभाष बज ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here