चेटीचंड सिंधी मेले का आगाज रविवार से

0
423
Cheti Chand Sindhi fair begins from Sunday
Cheti Chand Sindhi fair begins from Sunday

जयपुर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड के रूप में रविवार को शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । इसी क्रम में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे हैं । चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर की ओर से रविवार को आदर्श नगर के दशहरा मैदान में विशाल मेला आयोजित होगा।

अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि इस मेले में सिंधु संस्कृति के दर्शन होंगे। इस बार जयपुर में पहली बार भगवान झूलेलाल की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी । जिसमें भगवान श्री झूलेलाल झूले पर विराजमान होकर झूला झूलेंगे । ऊपर से रिमझिम पानी बरसेगा,चारों तरफ से पानी की नन्ही नन्ही बूंदें वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल का अभिषेक करेंगी । पर्वत पर भगवान शंकर विराजमान होंगे । राधा कृष्ण की मूर्ति के पीछे घूमने वाला मोरचक्र होगा।

भव्य और सुंदर राम दरबार की झांकी होगी। श्री राम दरबार के पीछे विशालकाय चक्र घूमेगा । गर्दन हिलाते हुए शेरों की चलित मूर्तियां होंगी । श्री अमरापुर दरबार के संत मोनू राम धर्म ध्वजा फहरा कर और दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ करेंगे। मेला संयोजक मनोज ठाकवानी ने बताया कि मैदान के मध्य में भगवान श्री झूलेलाल का विशाल और मनोहारी मंदिर होगा ,बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन होगा । महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी साथ ही विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता भी आयोजित होगी।

महासचिव दिलीप पारवानी और कोषाध्यक्ष दीपक दुलानी ने बताया कि खैरथल की दीपक लखवानी एंड पार्टी सिंधी संगीत की सुरमई शाम सजाएगी ।श्री अमरापुर दरबार की ओर से डोडा चटनी प्रसाद का वितरण होगा ।

मेले से जुड़े गिरधारी लाल मनकानी और प्रमोद नावानी ने बताया कि सिंधी व्यंजन कढ़ी चावल मुफ्त वितरित किए जाएंगे। बच्चों के लिए हाथी, ऊंट और घोड़े की सवारी होगी और उनके लिए झूला झूलने का प्रबंध भी किया गया है ।खाने पीने की विभिन्न स्टॉल्स होगी। सुंदर बैंड सिंधी स्वर लहरियां बिखेरेगा ।मेले में प्रवेश निशुल्क होगा।

संगठन महासचिव कमल आसवानी ने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ,महापौर कुसुम यादव ,विधायक कालीचरण सराफ ,उपमहापौर पुनीत कर्णावट ,भाजपा नेता अशोक परनामी ,अजय पाल सिंह,रवि नैय्यर,सुमन शर्मा ,किशोर मोतियानी ,स्वाति परनामी ,मुकेश लख्यानी ,घनश्याम चंदलानी ,महेश कलवानी को मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया गया है।

प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि रविवार की सुबह 6.30 बजे भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में दशहरा मैदान से अमर शहीद हेमू कॉलोनी एकता दौड़ आरंभ होगी। भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष मोहन लाल वाधवानी ने बताया कि इसमें धावक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे । दिन में मालवीय नगर सेक्टर 1 से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी।

झांकी सचिव गुलाब कोरानी ने बताया कि 24 मार्च को सिद्ध ठाकुर नाथ सेवा समिति के द्वारा सामुदायिक केंद्र थड़ी मार्केट मानसरोवर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और कलश यात्रा का आयोजन होगा । 26 मार्च को थड़ी मार्केट मानसरोवर से मनोकामना पूर्ण रथ यात्रा आरंभ होगी जिसमें श्रद्धालु अपने हाथों से रथ की रस्सी को खींचकर आगे बढ़ाएंगे। 27 मार्च को स्वामी सर्वानंद हॉल, नाहरी का नाका में संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

इसमें महिलाओं के द्वारा सिंधी भजन और शादी के अवसर पर गाए जाने वाले गीत गाए जाएंगे। 28 मार्च को 501 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा श्री गोविंद जी मंदिर से आरंभ होगी जो हवामहल बाजार होती कंवर नगर स्थित श्री लाल मंदिर पहुंचेगी, जहां संध्या काल में महाआरती होगी।

29 मार्च को दादी का फाटक स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी। 30 मार्च भगवान झूलेलाल जयंती चेटीचंड शहर की विभिन्न कॉलोनियों यथा सिंधी कॉलोनी आदर्श नगर , दुर्गापुरा , प्रताप नगर,बनीपार्क , मानसरोवर ,बसंत बहार सहित कई स्थानों पर सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here