छतानी सिंधु संस्कृति प्रसार संस्था के उच्च सम्मान से सम्मानित

0
218
Chhatani honoured with the high honour of Sindhu Sanskriti Prasar Sanstha
Chhatani honoured with the high honour of Sindhu Sanskriti Prasar Sanstha

जयपुर। मन में अगर उमंग और कार्य करने का जोश हो तो उम्र मायने नहीं रखती है इसी कथन को सेवाभावी मोहन छतानी ने सिद्ध कर के दिखाया। उम्र के 84 वर्ष से अधिक के पड़ाव में भी सक्रिय कार्यकर्ता की तरह आज भी निष्काम सेवा में समर्पित है ।

60 वर्ष से अधिक की निष्काम समाज सेवा के जूनून को देखते हुए सिंधु संस्कृति प्रसार संस्था के माध्यम से 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस पर मोहन छतानी को समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए सिंधु संस्कृति प्रसार संस्था के उच्च सम्मान से सम्मानित किया गया ।

संस्था के अध्यक्ष गोपाल लालवानी और महासचिव नरेश लालवानी ने मोहन छतानी को माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । वर्तमान में मोहन छतानी पूज्य सिन्धी पंचायत विनोबा विहार मॉडल टाउन की कार्यकारणी में संरक्षक पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, और समय समय पर संस्था को मार्गदर्शन कर बुलंदियों पर पहुंचाने में मदद करते है।

इन पदो पर रहकर की सामाजिक सेवाएं

पूज्य सिन्धी पंचायत विनोबा विहार मॉडल टाउन के संयुक्त सचिव प्रदीप मालिक ने बताया कि छतानी वर्ष 2002 में संस्था में संस्थापक अध्यक्ष पद पर, 1987 में चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर में महासचिव पद पर,1985 में सिंधु वेलफेयर सोसाइटी में अध्यक्ष पद , लगभग 8 वर्ष से अधिक अध्यक्ष एवं अन्य पदों पे सेवाएं दे कर पद को गौरवान्वित कर चुके है।

कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जे के मोदयानी, महासचिव रमेश हरदयालानी, ईश्वर चोइथनी, श्रीचन्द मोटवानी,किशनचंद भगवानी, जय किशन केसवानी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियो ने भाग लिया। सिंधु संस्कृति प्रसार संस्था द्वारा पधारे सभी गणमान्य व्यक्तियो का शल और माला पहना कर स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here