जयपुर। सूरजपोल बाजार स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ छठी उत्सव मनाया गया। प्रातःकालीन पूजा-अर्चना और विशेष आरती का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर महंत पंडित नलिन शर्मा ने बताया कि छठी उत्सव का धार्मिक महत्व है। यह परिवार में सुख-समृद्धि एवं संतति की रक्षा का प्रतीक माना जाता है । इस अवसर पर भगवान सिद्धि विनायक गणपति का अभिषेक किया गया, नवीन पोशाक धारण करवाई गई, ना ना प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया ।
भक्तों को प्रसाद वितरण किया मंदिर प्रांगण में बधाई गान भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ। बधाई गान मे कपड़े, खिलौने, टॉफी, बर्तन सूखे मेवे की जमकर उछाल हुई उत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया मंदिर परिसर को गुब्बारों और फूल मालाओं से सजाया गया ।