एकादशी पर छोटी काशी हुई श्यामलीन :फूल बंगले में बिराजे लखदातार हुई पूजा अर्चना

0
257
Chhoti Kashi became Shyamalin on Ekadashi
Chhoti Kashi became Shyamalin on Ekadashi

जयपुर। छोटी काशी के श्याम मंदिर श्याम सेवी संस्थाओं की ओर से एकादशी के उपलक्ष में श्याम बाबा का दरबार सजाकर भजन संध्या आयोजित की गई । मानसरोवर में अग्रवाल फार्म सेक्टर 113 के श्याम पार्क म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था की ओर से शनिवार को एकादशी पर बाबा श्याम की फुल बंगला झांकी सजाकर अलौकिक दरबार सजा कर भजन संध्या का आयोजन किया गया । संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा ने बताया कि भगवान को छप्पन भोग के मिस्ट व्यंजनों का भोग लगाया ।

अखंड ज्योत प्रज्वलित कर श्याम भजन संध्या आयोजित की गई । अनेक गायक कलाकारों ने बाबा श्याम के दरबार में खाटू नरेश का गुणगान किया। इसी कड़ी में श्री श्याम प्राचीन मंदिर कावटियो का खुर्रा रामगंज बाजार के महंत पंडित लोकेश मिश्रा के सानिध्य में श्याम बाबा खाटू वाले का भजनामृत रस गंगा बहाई । कार्यक्रम संयोजक विवेक अग्रवाल ने बताया कि ।

श्री श्याम बाबा का मनमोहक श्रगार कर, छप्पन भोग लगाया गया अखंड ज्योति प्रज्वलित कर भजन गायक मुकेश ,पूजा तवर ,पारीक,सोनाली,शर्मा,कमल टिकर मनीषा पारीक ने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाया । भजन संध्या का आयोजन लाल कोठी सत्या बिहार पार्क में किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here