15 दिसंबर से जिले में लगेंगे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर: डॉ. हंसराज भदालिया

0
345
Chief Minister Ayushman Arogya Camp will be organized in the district from December 15: Dr. Hansraj Bhadalia
Chief Minister Ayushman Arogya Camp will be organized in the district from December 15: Dr. Hansraj Bhadalia

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 15 दिसंबर से 31 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तायुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया शिविर तीन चरणों में आयोजित होंगे। प्रथम चरण में सभी पीएचसी और सभी सीएचसी पर सप्ताह में तीन दिन शिविर लगेंगे। द्वितीय चरण में सभी पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन होगा। तीसरे चरण में जिला अस्पताल में एक-एक रेफरल शिविर लगेगा। सप्ताह में प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को एमसीएचएन दिवस होने और शनिवार-रविवार अवकाश होने के कारण शिविरों का आयोजन नहीं होगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक शिविर में दो चिकित्सकों के अलावा एक दंत रोग चिकित्सक/ दंत तकनीशियन, नेत्र रोग विशेषज्ञ,नेत्र सहायक और आयुष चिकित्सक मौजूद रहेंगे। इनके साथ नर्सिंगकर्मी, लैब टैक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम, सीएचओ, बीपीएम भी मौजूद रहेंगे शिविर स्थल पर 108 एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी।
शिविरों में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, संचारी, गैर संचारी रोगों व अन्य रोगों की जांच और उपचार किया जाएगा।

इसके अलावा 30 वर्ष से अधिक आयु के शिविर में आने वाले सभी लोगों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और तीन कॉमन कैंसर जांचें होंगी। मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान इन शिविरों में की जाएगी और रैफर कर द्वितीय चरण के शिविरों में उनके ऑपरेशन भी कराए जाएंगे। जिसके लिए उन्हें रैफर किया जा सकेगा और जरूरत के अनुसार चश्मों का वितरण भी किया जाएगा।

इसके अलावा शिविर में टीबी मरीजों की जांच, जरूरत होने पर एक्स-रे कराना, निक्षय पोषण योजना में वंचित व्यक्तियों का बैंक अकाउंट प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट करना, परिवार कल्याण के साधनों का वितरण, कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार, कुष्ठ रोगियों की जांच और उपचार, नियमित टीकाकरण सहित अन्य बीमारियों की जांच और उपचार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here