मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने X पर पोस्ट कर सराहा राजस्थान बजट 2024-25 पर आधारित सैंड आर्ट

0
340
Chief Minister Bhajan Lal Sharma posted on X and appreciated the sand art based on Rajasthan Budget 2024-25
Chief Minister Bhajan Lal Sharma posted on X and appreciated the sand art based on Rajasthan Budget 2024-25

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से पुष्कर के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट अजय रावत की प्रशंसा की। रावत ने राजस्थान बजट 2024-25 के विषय पर एक मनोहारी सैंड आर्ट का निर्माण किया था।

अपनी पोस्ट में मुख्यमंत्री शर्मा ने लिखा : “शानदार एवं अद्वितीय प्रस्तुति। राजस्थान के सर्वांगीण एवं बहुआयामी विकास को समर्पित बजट 2024-25 को प्रदर्शित करने वाली इस असाधारण सैंड आर्ट के लिए पुष्कर निवासी सैंड आर्टिस्ट अजय रावत जी बधाई के पात्र हैं। उनकी यह कला अनूठी एवं अद्भुत है।”

मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “इस उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण हेतु उनका हार्दिक अभिनंदन। मैं ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।” इस पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री ने न केवल रावत की सैंड आर्ट का सम्मान किया, बल्कि राज्य के बजट के प्रचार के लिए इस नवीन माध्यम की सराहना भी की। यह ट्वीट दर्शाता है कि राज्य सरकार स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सरकारी नीतियों के प्रचार में नवाचार को भी बढ़ावा दे रही है।

रावत द्वारा निर्मित यह सैंड आर्ट राजस्थान के विकास की योजनाओं को एक कलात्मक रूप में प्रस्तुत करता है, जो आम जनता के लिए बजट को और अधिक सुगम्य बनाता है। मुख्यमंत्री के इस ट्वीट से स्पष्ट है कि वे राज्य की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ सरकारी नीतियों के प्रचार में नए तरीकों को अपनाने के पक्षधर हैं।

यह पहल राजस्थान सरकार की ओर से कला, संस्कृति और जन संचार के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सैंड आर्ट जैसे माध्यमों का उपयोग बजट जैसे गंभीर विषयों को जनता तक पहुंचाने में एक नवीन प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here