मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाणा में विभिन्न चुनावी सभाओं तथा झारखंड में परिवर्तन यात्रा जनसभा को करेंगे संबोधित

0
439
Bhajanlal government became popular on social media in just six months
Bhajanlal government became popular on social media in just six months

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आगामी 26 एवं 27 सितम्बर को हरियाणा में विभिन्न चुनावी सभाओं तथा 28 सितम्बर को झारखण्ड में परिवर्तन यात्रा जनसभा को संबोधित करेंगे। शर्मा 26 सितम्बर को समलखा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भड़ाना के समर्थन में अनाज मंडी, समलखा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेगे। इसी दिन एक दूसरी जनसभा में वे राई विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गहलावत के समर्थन में राई के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।

वे इन्द्री विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राम कुमार कश्यप के समर्थन में इन्द्री स्थित बजाज फार्म में भी जनसभा करेंगे। चुनावी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शर्मा 27 सितम्बर को हरियाणा में ही 3 अन्य चुनावी सभाएं करेंगे, जिनमें पहली चुनावी सभा आसन्ध विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी योगेन्द्र राणा के समर्थन में करनाल जिले के जुण्डला अनाज मंडी में आयोजित होगी।

वहीं, दूसरी चुनावी सभा तोशम विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी के समर्थन में बापोदा गांव में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त तीसरी चुनावी सभा नांगल चौधरी विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ. अभय सिंह यादव के समर्थन में नांगल चौधरी की अनाज मंडी में आयोजित होगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री 28 सितम्बर को झारखण्ड जाएंगे, जहां वे देवघर में परिवर्तन यात्रा जनसभा को संबोधित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here