जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 6 सितम्बर को अपराह्न 3 बजे शिप्रा पथ मानसरोवर में विप्र फाउंडेशन द्वारा निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ-सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च का उद्घाटन करेंगे। विप्र फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भेंट कर उन्हें इस शुभ अवसर पर सादर आमंत्रित किया। प्रतिनिधिमंडल में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन कुमार पारीक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, जोन वन के अध्यक्ष राजेश कर्नल, जोन वन के महामंत्री सतीश शर्मा उपस्थित थे।
भेंट के दौरान प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को श्री परशुराम ज्ञानपीठ की रूपरेखा और समाजहित में संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। इनमें कॉन्टेस्ट प्रिपरेशन के लिए ट्रेनिंग, कन्या छात्रावास, शंकर ई-लाइब्रेरी, स्किल डेवलपमेंट सेंटर आदि शामिल हैं। सभी गतिविधियों को तत्परता से प्रारंभ करने का संकल्प भी दोहराया गया।