लोहड़ी व मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

0
334

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की है। शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि लोहड़ी का पर्व हमारे जीवन में उल्लास, उमंग और आशा उत्पन्न करता है। सूर्य की उपासना का पर्व मकर संक्रांति हमें जीवन में दान-पुण्य के महत्व को समझने और बेसहारा व उपेक्षित व्यक्तियों के सुख-दुःख में भागीदार बन सकारात्मक ऊर्जा के साथ कर्म करने की सीख देता है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे सकारात्मक ऊर्जा के साथ जरूरतमंदों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लें तथा पतंगबाजी करते समय पूर्णतया सावधानी बरतें, जिससे किसी व्यक्ति या पक्षी के जीवन को कोई क्षति ना पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here