श्री हनुमत महायज्ञ मे मुख्यमंत्री ने की शिरकत

0
248
Chief Minister participated in Shri Hanuman Maha Yagya
Chief Minister participated in Shri Hanuman Maha Yagya

जयपुर। प्रजापति विहार पटेल मार्ग के सामने न्यू सांगानेर रोड स्थित मंदिर श्री चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर में चल रहे सप्त दिवसीय एकादश कुंडात्मक श्री हनुमत महायज्ञ मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत कर महामंडलेश्वर मनोज दास महाराज का आशीर्वाद लिया । यज्ञ मे आहुतियां लगा कर देश प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का काफी वर्षों से मंदिर के प्रति विशेष प्रेम लगाव रहा है और वह मंदिर मे होने वाले उत्सवों मे अपनी सहभागिता निभाते हैं ।यज्ञ के माध्यम से गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की संत महंतों ने मुख्यमंत्री से अपील की ।

मुख्यमंत्री ने हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना कर ठाकुर जी का आशीर्वाद लिया। भागवताचार्य प्रिया शरण महाराज ने मुख्यमंत्री का माला दुपट्टा श्रीफल देकर स्वागत सम्मान किया । महायज्ञ का आयोजन त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज के सानिध्य में हो रहा है । महायज्ञ का आयोजन हनुमान जयंती के मौके पर हो रहा है । 12 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव पर संत महंतों के सानिध्य में महायज्ञ की पूर्णाहुति विश्राम होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here